इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज माइकल वॉन ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। वॉन ने इससे पहले इंग्लैंड के चेन्नई और पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की हार के बाद पिच को जमकर कोसा था। पिच विवाद से ध्यान हटाते हुए वॉन ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत सुपरसाइड थी। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 25 रनों से हराकर भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है।
Former England captain Michael Vaughan heaped praise on the Indian cricket team on Sunday after the hosts crushed England by an innings and 25 runs in the fourth and final Test in Ahmedabad to clinch the series 3-1.
#INDvsENG #MichaelVaughan #TeamIndia